- 19 Jan 2021
हिमाचल प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन शिमला के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से हिमाचल प्रदेश लीगेसी केसिज रेज्यूलेशन स्कीम के अन्तर्गत आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया। एसोसिएशन का कहना था कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण इस योजना के तहत निर्धारित समयाविधि के भीतर आवेदन प्रस्तुत नहीं किए जा सके हैं। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।