Follow Us:

20 को होगी अहम कैबिनेट बैठक, नौकरी से जुड़ी घोषणाएं संभव

|

 

 

Shimla: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू ने हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 20 सितंबर बुलाई है। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। विभिन्‍न विभाग एजेंडें बनाने की तैयारी में जुटे हैं। उधर, कैबिनेट की बैठक से पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है।शिक्षा विभाग में कमीशन के जरिए करीब 2800 शिक्षकों की भर्ती और प्री नर्सरी टीचर मामले में भी कैबिनेट में चर्चा संभव है।

एसएमसी और कंप्यूटर टीचर्स को शिक्षा विभाग में लाने को लेकर भर्ती नियमों में होने वाले संशोधन का मामला भी कैबिनेट में जा सकता है। इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों को बिजली किस रेट पर दी जाएगी, इस बारे में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुछ फैसला ले सकते हैं। विभिन्न विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं।मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार को लेकर बड़े फैसले संभव हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नई पदों को सृजित करने पर मुहर लग सकती है!