हिमाचल प्रदेश में दर्जनों अवैध वॉल्वो बसें चल रही हैं. इन बसों की टिकट ऑनलाइन बिक रहे हैं. शिमला, मनाली और धर्मशाला रूट पर धनाधन ये बसें दौड़ रही हैं. जिसका सीधा नुकसान HRTC को हो रहा है.
अवैध वॉल्वो बसों में किराया भी दोगुना वसूला जा रहा है. हैरानी की बात है ये कि सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इसका मतलब सरकार के कुछ नुमाइंदे भी इस मिलीभगत में शामिल हैं.
सवाल ये है आखिर क्यों आज तक इन बसों पर कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे भी सवाल उठ रहे हैं कि इन निजी वॉल्वो बस मालिकों से मोटी कमीशन आती है. पर्यटन सीजन के चलते अवैध वॉल्वो बसों का कारोबार खूब फलफूल रहा है.