जिला मुख्यालय कुल्लू के मठ में एक व्यक्ति की फंदा लगाने से मौत हो गई है। इसकी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को तब तक अस्पताल पहुंचा दिया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि व्यक्ति ने फंदा क्यों लगाया। व्यक्ति की पहचान सरवरी निवासी 34 वर्षीय बलवीर पुत्र रोशन लाल के रूप में हुई है और जिसका मठ में घर और बगीचा भी है।
कमरे में मृत मिला बिहार निवासी
वहीं, कुल्लू के लोरन में एक बिहार निवासी अशोक कमरे में मृत मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की लोरन क्षेत्र में एक व्यक्ति मृत पड़ा है जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगा रही है।