हमीरपुर: विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हमीरपुर जिला के विभिन्न हिंदू संगठनों ने उदयपुर में हुए निर्मम हत्या कांड के विरोध में आतंकवाद का पुतला जलाया। हमीरपुर के भोटा चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला के विभिन्न भागों से आए हुए हिंदू समाज के बंधुओं ने जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद, इस्लामी मानसिकता मुर्दाबाद, भारत माता की जय, कन्हैया कुमार अमर रहे, कन्हैया तेरा बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे जयघोष के बीच जेहादी आतंकवाद का पुतला जलाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद हीमांचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने प्रदेश में पनप रहे जिहादी मानसिकता का डटकर विरोध किया। उन्होंने कहा आज आवश्यकता अपने घर परिवार और गांव में इस जिहादी मानसिकता से बचने की है। हर गली कूचे में इस मानसिकता के लोग दर्जी नाई से लेकर कबाड़ी तक के काम के माध्यम से घर घर पहुंच रहे हैं। कब कौन कहां किस को निशाना बना दे कहा नहीं जा सकता।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित पंचायती राज संगठनों के निर्वाचित सदस्यों से भी अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले हर फेरीवाले का पंजीकरण की जांच करें और संदेह आने पर निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उदयपुर में कन्हैया लाल की नशंस हत्या की गई, यह इस जिहादी मानसिकता को बचपन से परोसा गया अवैध ज्ञान है। इस अवसर पर हमीरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिहादी खतरे से आगाह किया।
उन्होंने हमीरपुर के व्यापारियों से भी इस मानसिकता के लोगों से बचकर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ रुपयों के लालच में हम अपने घर को तो किराए पर दे रहे हैं, परंतु पूरे परिवार को और समाज को खतरे में डाल रहे हैं । इस मानसिकता से बचने की आवश्यकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक किशोर शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति विभाग संचालिका सुशीला शर्मा, व्यापार मंडल हमीरपुर के चेयरमैन विपिन शर्मा, भाजपा शहरी काय के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पुरी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय रिंटू, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष गुंजन गौतम, जिला मंत्री संजय गोस्वामी, विभाग सह मंत्री रूपलाल, चिरंजीलाल, सुरेंद्र शास्त्री, संजय शास्त्री, बजरंग दल सह संयोजक आशीष शर्मा, गोरक्षा प्रमुख अनिल शर्मा सहित कई प्रबुद्ध कार्यकर्ता उपस्थित रहे।