Follow Us:

AAP का मिशन हिमाचल, बदलाव मार्च से संगठन में जोश भरने की कवायद

हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं.

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. ऐसे में पहली बार हिमाचल में जोर आजमाइश कर रही आम आदमी पार्टी अपन संगठन को मजबूत करने और उसमें जोश भरने की कवायद में जुटी है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में बदलाव मार्च निकाल रही है. इस बदलाव मार्च के जरिए आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर तो हमलावर है ही साथ ही कांग्रेस को भी घेरने से नहीं चूक रही है.

आम आदमी पार्टी का ये बदलाव मार्च 21 दिवसीय है. जिसका आज चौथा दिन है. शिमला के रोहड़ू, हमीरपुर के हरोली, मंडी के नगवाईं, कांगड़ा के नैनीखड में ‘आप’ का प्रभात फेरी, जनसभा, रोड शो, बदलाव मार्च का कार्यक्रम चल रहा है.

इससे पहले कुल्लू में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने तिरंगा यात्रा निकाली थी और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. आम आदमी पार्टी हिमाचल में ज्यादातर शिक्षा का मुद्दा उठा रही है. शिक्षा के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हिमाचल में अपनी सियासी जमीन तैयार कर रही है.

बताया जा रहा है कि इस बदलाव अभियान सभी 68 विधानसभा क्षेत्र और 4 लोकसभा क्षेत्र में चलेगा. अलग-अलग जगहों पर 21 दिनों तक रथ यात्रा निकालेगी, बदलाव मार्च निकालेगा, जनसंवाद होगा, कीर्तन जागरण होगा.