शुक्रवार को पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में एक ट्रक से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त और दाना पोस्त बरामद हुआ। इस मामले में हरोली के कांटे के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर NDPS Act की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने संतोषगढ़-टाहलीवाल मुख्य सड़क पर स्वां नदी पर बने पुल पर नाके के दौरान एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर टूल बॉक्स से 98 किलोग्राम चूरा-पोस्त और 25 किलोग्राम दाना-पोस्त बरामद किया गया। ये सारे नशीले पदार्थ बड़े-बड़े बैगों में पैक करके रखे गए थे।
SP संजीव गांधी ने बताया कि नशा विरोधी गठित की गई पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने नशे की इस खेप को कहां से खरीदा था और इसकी सप्लाई आखिर कहां की जानी थी। संजीव गांधी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के मुताबिक आरोपी नशे का बड़ा सप्लायर है, ऐसे में नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है की कांगड़ा के SP रहते हुए नशे के सौदगारों की नाक में दम करने वाले पुलिस अधिकारी संजीव गांधी अपनी नई पोस्टिंग में भी ऐक्शन में हैं। पिछले दिनों ही उन्हें पहले सिरमौर, फिर बद्दी और आखिरकार ऊना ट्रांसफर किया गया था।