आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने सेब बागवानों की बात करते हुए ये आरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने की बजाय बागवानों का खर्च दोगुना कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा सरकार ने सेब की पेटियों पर GST 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. बागवानी में काम आने वाली दवाईयों के दाम 50 प्रतिशत बढ़ गए हैं.
माननीय PM @narendramodi जी आपने किसानों की आय को दोगुनी करने का वादा दिया था।
परंतु आपकी पार्टी सेब बाग़बानों के खर्च को दोगुना कर रही है! सेब की पेटियों पर GST 12 से बढ़कर 18% कर दिया गया है, बागवानी में काम आने वाली दवाइयों के दाम 50% बढ़ गए हैं!https://t.co/Oi3jKjtAcL
— Surjeet Thakur (@thakur_surjeet) July 12, 2022
इतना ही सुरजीत ठाकुर ने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. आज इनका किसान विरोधी चेहरा हिमाचल की जनता के सामने है. जनता को कमजोर मत समझिए. जनता जवाब जरूर देगी.