बैजनाथ इलाके में शनिवार को एक बस हादसा होते बाल-बाल बच गया है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस बैजनाथ से कांगड़ा की ओर आ रही थी कि यू-टर्न पर अचानक ड्राइवर बस का संतुलन खो बैठा और बस खाई की ओर लुड़कने लगी। लेकिन, बस की स्पीड ज्यादा ना होने के कारण बस पेराफीट की मदद से रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस में लगभग 30 सवारियां मौजूद थी जो कि बस से उतर गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और बस ब्रेक ना लगने और संतुलन खोने का कारण तेज बारिश से सड़कों पर फिसलन बताया।