कांगड़ा में नर्सिंग की छात्रा की हत्या और बलात्कार की घटना पर ABVP के छात्रों ने जयराम सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी के छात्र संगठन ने कानून व्यवस्था पर अपनी ही सरकार को घेरा है। 20 वर्षीय युवती के संदिग्ध हालात में मौत पर विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि सरकार कानून-व्यवस्था को तुरूस्त करने की बजाय तबादलों में व्यस्त है।
शिमला और धर्मशाला समेत कई जगहों पर एबीवीपी के छात्रों ने सड़क पर मार्च किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान छात्रों ने मृत युवती को इंसाफ दिलाने की मांग की।
सरकार तबादलों में व्यस्त, कम नहीं हो रहे जुर्म
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और हत्याओं का कहर हटता नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार बदल गई। प्रशासनिक अमला बदल गया, लेकिन अपराध के खिलाफ कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। हालांकि, सरकार ने शिमला के कोटखाई में गुड़िया रेप मर्डर मामले से सबक लेते हुए गुड़िया हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। बावजूद इसके अपराध में कोई कमी नहीं देखा जा रही है।
शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश प्रदर्शन के दौरान जयराम सरकार पर तबादलों में व्यस्त के आरोप लगा डाले। छात्रों ने प्रदेश में खराब होती कानून व्यवस्था के लिए जयराम सराकर को जिम्मेदार ठहराया। छात्रों का कहना था कि गुड़िया कांड से नई सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। जरूरी है कि सरकार अपराध और ऐसी घटनाओं को काबू में करने की कोशिश करे।
युवती हत्याकांड में एक गिरफ्तार
कांगड़ा के शाहपुर में 20 वर्षीय युवती का शव शनिवार को बरामद हुआ था। युवती 6 फरवरी से ही लापता थी। इस बाबत कांगड़ा की कोटला थाना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स लड़की के चाची का भाई। कांगड़ा जिले के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि युवती की उसने गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी के मुताबिक युवती के साथ उसके प्रेम-संबंध थे और वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी। चूंकि, वह पहले से शादी-शुदा है इसलिए बचने के लिए उसने हत्या कर दी।