Follow Us:

बस स्टैंड बिल्डिंग गिरने से मृतकों की संख्या बढ़ी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ठियोग में बस स्टैंड की बिल्डिंग गिरने से मृतकों की संख्या बढ़ गई है। जो संख्या पहले दो बताई जा रही थी वह अब 4 हो गई है। जानकारी के मुताबिक, रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा जिससे दो ओर शवों को बरामद किया गया। इसके अलावा 8 लोगों के घायल होने की भी खबर थी।

इसी बीच परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शुक्रवार को आईजीएमसी का दौरा भी किया था और घायलों के इलाज खर्च का जिम्मा निगम को सौंपा। इसके अलावा हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात भी बाली ने कही और घर में किसी सदस्य को नौकरी देने को भी कहा।

गौरतलब है कि पिछले कल यानी शुक्रवार को ठियोग बस स्टैंड भवन गिर गया था। जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही थी। राहत कार्य के दौरान पहले दो लोगों के शव बरामद किए गए थे जबकि, देर रात 4 लोगों के मारे जाने की खबर थी। इस भवन की हालत पहले से ही खस्ता थी। नया भवन होते हुए भी सरकार ने इसे शिफ्ट नहीं किया।