Follow Us:

थुनाग में SDM कार्यालय की अधिसूचना जारी, जंजैहली में धारा 144

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के जंजैहली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदेश सरकार ने थुनाग में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बीच कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जंजैहली में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां के लोगों की भावनाओं को देखते हुए सरकार ने इस अधिसूचना में साफ किया है कि एसडीएम थुनाग महिने में चार दिन जंजहैली में सेवाएं देंगे।

सरकार ने दूसरी अधिसूचना में गोहर के एसडीएम को भी 4 दिन बालीचौकी में बैठकर काम देखने के आदेश दिए गए हैं। जंजैहली और थुनाग के बीच विवाद को देखते हुए बालीचौकी के लोग भी अपने इलाके में एसडीएम कार्यालय की मांग कर रहे थे। जंजैहली में बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। बाबजूद इसके आज भी क्षेत्र में हिंसा जारी है और वहां से तोड़फोड़ की सूचना आ रही है।

इससे पहले जंजैहली में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पुतले फूंके थे और सरकार विरोधी नारे लगाए थे। गौरतलब है कि जंजैहली मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में पड़ता है।