कुल्लू में मलाणा के पास एक पहाड़ी दरक गई। जिस कारण करीब 100 वाहन वहां फंस गए है। मलाणा में चल रहे पावर प्रोजेक्ट की ट्रैफिक टनल के पास अचानक पहाड़ी के टूट जाने के चलते कंपनी को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, देर रात को हादसा तब पेश आया जब रास्ते से कोई भी वाहन नहीं गुरज रहा था। ऐसे में इस घटना में किसी के भी जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पहाड़ी के टूट जाने के चलते कंपनी को करीब 35 लाख से भी अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, मलाणा मार्ग भी बंद हो गया है। जेसीबी मशीनें रास्ते को साफ करने को लेकर लगाई गई हैं।
रास्ता बंद हो जाने के चलते यहां करीब 100 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। जिसमें छोटे-बड़े वाहनों सहित परिवहन निगम की बस भी यहां फंसी हुई हैं। लोगों के वाहन यहा फंसे होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।