जयराम सरकार ने विधानसभा चुनावों में अपने नीति दस्तावेज, यानी विजन डॉक्यूमेंट को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
ये कमेटी सरकार को समय समय पर डॉक्यूमेंट की समीक्षा कर इसे लागू करने के तरीक़े सुझाएगी। सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में बनाई गई इस सब कमेटी में वन मंत्री गोविंद ठाकुर और उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर सदस्य होंगे।
जबकि, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव इस सब कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी विजन डॉक्यूमेंट में किए गए वायदों की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करेगी और इसकी रिपोर्ट केबिनेट में रखेगी।