हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राणा बीजेपी नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि राजेंद्र राणा सुजानपुर की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।
दरअसल, सोमवार को सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने मीडिया से कहा कि उनकी जीत में बीजेपी के नेताओं ने ही उनका साथ दिया। राणा ने दावा किया कि सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले बीजेपी के ही लोग थे। वे उनसे भी मिला करते थे। उनके इस आरोप के बाद हालांकि, हमीरपुर बीजेपी इकाई ने निंदा की थी और आरोपों को निराधार बताया था।
मगर, अब अनुराग ठाकुर ने राणा को निशाने पर लेकर उनपर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता भोली-भाली है, लेकिन राणा यहां की जनता और संस्कृति दोनों का नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक सशक्त पार्टी है और जो बातें सुजानपुर के विधायक कर रहे हैं उसका कोई आधार नहीं है।
आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के काम का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए साफ है कि बीजेपी 2019 में भी सत्ता में आ रही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा में बीजेपी 282 के मुकाबले 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।