आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल के जवान तेनजीन चुलतीन का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात कुल्लू पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर के कुल्लू पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि आज शहीद तेनजीन को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार रात जब तेनजीन का पार्थिव शरीर कुल्लू पहुंचा तो सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। महिलाओं आदि ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि देश के लिए जान देने वाले शहीद पूरे देश और प्रदेश के लिए अमर हैं।
गौरतलब है कि शोपियां में गश्त के दौरान भारतीय सेना के मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें से सिपाही तेनजीन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से संबंध रखते हैं।