Follow Us:

देश भर में स्वच्छता रैंकिंग में फिर से नंबर वन जिला बना कुल्लू

समाचार फर्स्ट |

स्वच्छता की ऑल इंडिया रैंकिंग में कुल्लू जिला को एक बार फिर देश भर के टॉप जिलों में शामिल किया गया है। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा किए गए दूसरे चरण के सर्वे में भी कुल्लू जिला ने 100 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।

मंत्रालय की वैबसाइट स्वच्छता दर्पण पर दी गई रैंकिंग में 100 अंक प्राप्त करने वाले देश भर के कुल 7 जिलों में कुल्लू भी शामिल है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दूसरे चरण के सर्वे में भी उच्चतम पायदान पर पहुंचकर कुल्लू जिला ने हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।
 
जिलाधीश यूनुस ने बताया कि जिलाधीश ने कहा कि अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में शौचालय के निर्माण और स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए एक व्यापक मुहिम चलाई गई थी। इसी के परिणामस्वरूप जिला ने पिछले वर्ष देश भर में प्रथम हासिल किया था और अक्तूबर माह में जिला को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
 
यूनुस ने बताया कि जिला में स्वच्छता के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान निरंतर जारी रहेगा और स्वच्छता के स्तर को कायम रखने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।