Follow Us:

अधीर रंजन का राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहना असंवैधानिक, सोनिया गांधी मांगे माफ़ी: संबित पात्रा

कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने पर शिमला में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर निशाना साधा

पी. चंद |

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा गया है. कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने पर शिमला में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर निशाना साधा. पात्रा ने कहा की द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला है जो संघर्ष करके राष्ट्रपति के पद तक पहुंची हैं. उनको राष्ट्रपत्नी कहना असंवैधानिक है और लोकतंत्र के प्रति कुठाराघात है. इसको लेकर अधीर रंजन की माफी मांगने से कुछ नहीं होगा बल्कि मामले पर सोनिया गांधी स्वयं माफी मांगे. ED मामले में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी सोनिया को तो माँ कहती है लेकिन राष्ट्रपति पर ऐसे शब्द कहती है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. सोनिया गांधी इस बयान पर माफ़ी मांगे.

विओ,,,शिमला से संबित पात्रा ने “हर घर तिरंगा” का भी आग़ाज किया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पर हर घर तिरंगा का आगाज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा जबकि हिमाचल के 15 से 18 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. 9 से लेकर 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चलाया जायेगा. ताकि लोगों में राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र भक्ति की भावना पैदा हो सके. इस दौरान देश की महान विभूतियों की प्रतिमाओं की सफाई करने के साथ वहाँ तिरंगा फहराया जायेगा.