मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का गुरुवार को आगाज हो गया है। सात दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया। सीएम ने सबसे पहले राजा माधव राय मंदिर में पूजन किया और फिर भव्य शोभायात्रा में शिरकत की।
इस दौरान साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, सांसद रामस्वरुप शर्मा के साथ बीजेपी नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर हर वर्ष की भांति जलेब का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर के देवी-देवताओं और उनके देवलुओं ने भाग लिया। जलेब में देवी देवता और देवलु देव धुनों पर थिरकते भी नजर आए, जिनको देखने के लिए शहर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
शिवरात्रि महोत्सव के शुभारम्भ मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मंडी का शिवरात्रि महोत्सव संस्कृति को संजोय रखे हुए है और आगे भी इसे सहेज कर रखने का प्रयास किया जाएगा।