चंबा जिला में बुधवार शाम से भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है. जिस कारण कई मार्ग बंद है.शुक्रवार सुबह सवेरे की तो चंबा सलूनी मुख्य मार्ग कैला के पास भारी मलबा आने की वजह से अवरुद्ध हो चुका है. जिस कारण वाहनों के पहिए पूरी तरह से यहां पर ठप हो गई हैं.
बताते चलें कि यह मार्ग अभी हाल ही में 30 जुलाई रात को हुई भारी बारिश की वजह से यहां पर भारी मलबा पत्थर आने की वजह से सड़क का एक हिस्सा टूट गया था और यह मार्ग 19 दिन बंद रहा, यानी 19 जुलाई को यह मार्ग बहाल हुआ था लेकिन महज 10 दिन के बाद यहां पर भारी भूस्खलन हुआ है जिस कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से ठप हो चुका है जिस कारण यहां पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग चुकी हैं.