Follow Us:

फिर हिमाचल आएंगे PM मोदी, इस महीने कर सकते हैं AIIMS का उद्घाटन

मृत्युंजय पुरी |

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल आ सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का अपने सात साल के टैन्योर में यह 10वां दौरा होगा. शुक्रवार को अपने जयसिंहपुर दौरे के दौरान इस बात का खुलासा जयराम ठाकुर ने किया है. जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री का हिमाचल से खास प्यार रहा है. उन्होंने बिना मांगे ही हिमाचल को कई सौगातें दी हैं.

इसी कड़ी में वह सितंबर माह तक हिमाचल आ सकते हैं. इस दौरान वह बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके अलावा उनका चंबा जाने का कार्यक्रम की बन सकता है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री इसी दौरे के दौरान मंडी या कुल्लू में से एक जिला में जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा हिमाचल के लिए हमेशा खास रहता है.

हिमाचल पर कर रहे फोकस…

हिमाचल में आने वाले कुछ माह में चुनाव हो सकते हैं. हिमाचल में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार की परंपरा रही है. इस परंपरा को तोड़कर भाजपा मिशन रिपीट करना चाहती है. यही कारण है कि भाजपा का केंद्रीय संगठन हिमाचल पर फोकस रहा है. भाजपा प्रधानमंत्री के दौरों के जरिए उनकी छवि को भुनाना चाहती है.