हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को 'सांसद भारत दर्शन' कार्यक्रम की शुरुआत है। इस कार्यक्रम के तहत अब उत्कृष्ट छात्र हवाई सेवा के जरिये देश के दूसरे कौने में ले जाए जाएंगे और उन्हें वहां के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि वे अपनी तरफ से शुरू कर रहे हैं ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे और भी बेहतर प्रदर्शन करने कि ले प्रेरित हों। सांसद ने कहा कि जो बच्चे खेलों में होते हैं उन्हें दूसरे राज्यों में जाने का मौका मिल जाता है, लेकिन जो केवल पढ़ते हैं उन्हें ये मौका नहीं मिलता। जो बच्चे पढ़ाई में अव्वल हैं उनको भी दुनिया देखने को मौका मिलना चाहिए ताकि उन्हें अपनी मंजिल की पहचान हो सके।