जंजैहली में एसडीएम ऑफिस को लेकर हो रहे विवाद पर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो क़ानूनी बाधता थी, उस पर विचार करके ही सरकार ने कदम उठाया है। इसके बावजूद भी जो लोग यहां हल्ला कर रहे वे वो लोग हैं जिनकी कुर्सी चली गई या फिर उन्हें कुर्सी मिलती नहीं। जिनकी हमेशा ज़मानते जब्त होती हैं और यहां सिर्फ राजनीतिक प्रदर्शन हो रहे और कुछ नहीं।
गौतम गर्ल्स कॉलेज में हुए छात्रा से दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी घटना हुई वे दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन और आंदोलन के बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन हमारी सरकार ने इन अपराधों के मद्देनज़र हेल्पलाइन नंबर औऱ पूरी सुरक्षा जारी की है। वहीं, पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर सेना की वर्दी में बन्दूकदारी दिखने पर सीएम ने कहा कि प्रदेश को हाई अलर्ट की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह की स्थिति नहीं है कि हम खुफिया एजेंसी की अलर्ट कर दें।