Follow Us:

रंग लाई IT विभाग की कार्रवाई, 2 कारोबारियों ने सरेंडर की करोड़ों की आमदनी

समाचार फर्स्ट |

साहिब में इनकम टैक्स विभाग की मुहिम रंग लाई है। विभागीय टीम ने पांवटा साहिब के 4 नामी कारोबारियों के घरों और कार्यालयों में अचानक दबिश दे डाली थी। इसके बाद करीब 20 घंटे तक विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जागते रहे।

लगभग 18 घंटे की कार्रवाई के बाद विभाग को लगभग एक करोड़ रुपये का टैक्स मिलने की उम्मीद है। इसमें से 22 लाख के चेक वसूल लिए गए। हालांकि विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन, सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीरा माईन्स के मालिक हुक्म चंदेल ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की आमदनी सरेंडर की है। जबकि आरा मशीन मालिक सुशील कुमार ने तकरीबन एक करोड़ रुपये की आय को सरेंडर किया है।

बता दें कि अगर विभाग न्यूनतम दर से 30 प्रतिशत टैक्स की वसूली करता है, तो इन दो फर्मों पर ही 75 लाख रुपये का टैक्स बन जाएगा। जुर्माने की स्थिति में यह राशि एक करोड़ के आसपास भी पहुंच सकती है।

दूसरी तरफ हिमालयन इंटरनेशनल के मनमोहन मलिक ने विभाग को 22 लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मलिक की फर्मों पर लगभग 90 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। इसमें से ही 22 लाख रुपये चुकाए गए हैं।