Follow Us:

बागी-2 की शूटिंग को मनाली पहुंचे टाइगर श्रॉफ

समाचार फर्स्ट |

बर्फबारी होते ही पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में फिल्म यूनिटों ने दस्तक दे दी है। फिल्म बागी-टू की शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ मनाली पहुंचे हैं। प्रोड्यूसर साजीद की ओर से बनाई जा रही हिंदी फिल्म बागी-टू के निर्देशक अहमद खान भी मनाली पहुंच गए हैं।

इस फिल्म के कुछ दृश्य पर्यटन स्थल कोठी में फिल्माए जाएंगे। फिल्म में स्थानीय करीब 50 युवाओं को सेना के जवान का अभिनय करने का भी मौका मिलेगा। यूनिट के सदस्यों ने शुक्रवार को कोठी की वादियों का निरीक्षण किया और शूटिंग की लोकेशन फाइनल की। यूनिट के सदस्यों ने ग्रामीणों संग भी संपर्क किया और उनका सहयोग मांगा।

टाइगर श्रॉफ निदेशक संग एक सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। बागी टू फिल्म की शूटिंग यूनिट के मनाली दस्तक देने से रौनक बढ़ गई है। इससे पहले बीते दिनों बॉलीवड स्टार जिम्मी शेरगिल भी चार दिन शूटिंग कर चुके हैं। उन्होंने भी बर्फीली वादियों में सेना अधिकारी का अभिनय किया था।

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ भी सेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। मनाली की वादियों में  बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जबकि फिल्मी सितारे भी दस्तक देने लगे हैं। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और बागी-टू फिल्म के निर्देशक अहमद खान ने कोठी की वादियों में लोकेशन को चिह्नित किया। शनिवार से शूटिंग का क्रम शुरू हो जाएगा। करीब चार दिन तक मनाली की वादियों में शूटिंग की जाएगी। उनके अनुसार बर्फीली वादियों सहित बर्फ के फाहों को भी कैमरे में कैद किया जाएगा।