हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 791 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 844 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.04 फीसदी पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,151 लोगों की मौत हो चुकी है. आज शिमला जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
वहीं, हिमाचल में अब तक 3 लाख 2 हजार 970 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 93 हजार 399 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस अभी 5,400 हैं.
आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिले में- 45, चंबा में- 58, हमीरपुर में- 94, कांगड़ा में- 161, किन्नौर में- 16, कुल्लू में- 18, लाहौल स्पीति में- 8, मंडी- 127, शिमला में- 160, सिरमौर में- 35, सोलन में- 28, ऊना में- 41 मामले सामने आए हैं. आज कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 161 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 8 मामले लाहौल स्पीति जिले में आए हैं.