हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभियान शुरू करने से पहले ही सांसदों को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। शनिवार को सुक्खू ने सांसद अनुराग ठाकुर पर एक बाद एक कई सवाल दागे और कहा कि वे अपने 15 सालों के कार्यकाल का हिसाब जनता को दें।
सुक्खू ने कहा कि सांसद नादौन में जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोलना बंद करें और स्पाइस पार्क तता गलोड़ सेंटर स्कूल को संधोल शिफ्ट करने पर जवाब दें। यहां की जनता जानती है कि मेडिकल कॉलेज बीजेपी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस की देन है। कांग्रेस ने इसे पूर्व यूपीए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद से 189 करोड़ रूपये की लागत में मंजूर करवाया था।
सुक्खू ने कहा कि सांसद इस मेडिकल कॉलेज पर राजनीतिक रोटियां ना सेकें और इसके निर्माण में बाधा ना डालें। उन्होंने सवाल किया कि सांसद बताएं कि स्पाइस पार्क को रद्द कराने की साजिश किसने रची। मेडिकल कॉलेज की पर्यावरण एनओसी जारी न करने का दबाव किसने बनाया। यहां तक कि जो स्कूल गरीब परिवारों के लिए बनाया गया वे भी संधोल लेजाया गया।