Follow Us:

हाउस फुल रही शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी शाम, पंजाबी गायकों ने मचाई धूम

समाचार फर्स्ट |

मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की कोई कमी नजर नहीं आई और हाउसफुल रहा। दर्शकों ने तीसरी संध्या का पूरा आनंद उठाया और पंजाबी और पहाड़ी गानों पर जमकर झूमे।

महोत्सव की तीसरी संध्या में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेला समिति की तरफ से डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

प्रसिद्ध पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मंच संभाला और उन्होंने भी पंजाबी गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। एक के बाद एक पंजाबी गाने सुनकर युवा जोश में आ गए और जमकर नाचे।