ऊना में रविवार को एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार उम्र 50 वर्षीय निवासी तलमेहड़ा के रूप में हुई है, जो कि विकासनगर ऊना अपने रिश्तेार के यहां आया था।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति ने जहर क्यों निगला, अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पता चल जाएगा कि जहर व्यक्ति ने खुद खाया या फिर मामला कहीं और ही जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार रविवार को विकास नगर ऊना में अपने रिश्तेदारों के पास रुका हुआ था। दोपहर को पवन कुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बिगड़ती तबीयत देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से पवन को तुरंत ऊना अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एसके बंसल ने कहा कि गंभीर हालत के चलते पीडि़त को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन भरतगढ़ के समीप पहुंचने पर पवन कुमार की मौत हो गई।