Follow Us:

चंबा: पंचायत डिपुओं से खरीदे आटे में निकल रहे कीड़े

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार जनता को उचित मूल्य की दुकानों में सस्ता व उत्तम किस्म का राशन उपलब्ध करवाने का दावा करती है. लेकिन राशन की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे है. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली घुलेई पंचायत में डिपु से खरीदे आटे में कीड़े निकल रहे है.

जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा है. उक्त पंचायत में एक परिवार ने खाने के लिए आटा लिया था. जिसे पकाने के लिए जब थैले से बाहर निकाला तो उस आटे से सफेद रंग के बड़े-बड़े कीड़े निकले. चंबा जिला की ग्रामीण पंचायत से आटे में कीड़े मिले रहे है.

मिली जानकारी के मुताबिक घुलेई पंचायत के युवक ने कहा की उन्होंने राशन की दुकान से आटा लिया था. लेकिन जब घर लाए तो उसमें सफेद रंग के बड़े-बड़े कीड़े निकले लगे.

जिसके चलते पूरा परिवार परेशान हो गया है , ऐसे मैं सवाल यह पैदा होता है कि आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम किस्म की खाद्य सामग्री सरकारी राशन की दुकानों में उपलब्ध क्यों नही होती है. क्या ग्रामीण क्षेत्रों में लोग नही रहते है ,क्या वो जानवर है जिन्हें जी में आया बांट दिया . युवक ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस तरह की खाद्य देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए.