Follow Us:

स्कूल में बच्चों से जातिय भेदभाव मामला, DC कुल्लू ने दिए जांच के आदेश

गौरव कुल्लू |

कुल्लू के चेष्ठा हाईस्कूल में पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण टीवी के माध्यम से दिखाने के नाम पर छात्र छात्राओं के साथ हुए जातीय भेदभाव को लेकर डीसी कुल्लू के नाम शिकायत पत्र और एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर डीसी कुल्लू ने आज यानी सोमवार को कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि हाई स्कूल के बच्चों की तरफ से उपायुक्त को लिखे गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि स्कूल में टेलीविजन की व्यवस्था न होने से स्कूल प्रबंधन ने पीएम के परीक्षा पर चर्चा नामक कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष के घर में दिखाने का फैसला किया था।

जब बच्चे अध्यक्ष के घर पहुंचे तो, स्वर्ण जाति के बच्चों को घर में एंट्री मिली जबकि एक जाति विशेष के बच्चों को बाहर बंधे घोड़ों के बीच बिठाया गया। जब तक पीएम का कार्यक्रम चला, ये बच्चे इन बच्चों को घोड़ों की लीद के बीच बैठना पड़ा। किसी छात्र ने इस मामले की सोशल मीडिया के माध्यम से डीसी कुल्लू को शिकायत की थी।

वहीं, डीसी कुल्लू यूनुस ने इस प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी और एसएचओ को भी शामिल किया गया है।

जिलाधीश यूनुस ने बताया कि इस प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं।