कहते हैं कि…
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है…
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है…
इस कहावत को शिमला की बबिता वर्मा ने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर सच कर दिखाया है। शिमला के धरोगड़ा पंचायत की बबिता वर्मा का चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। बबिता ने मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा उर्तीण कर ये उपलब्धि हासिल की।
इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है साधाारण परिवार से संबंध रखने वाली बबिता ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरोगड़ा से दसवीं और सीसे स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला से जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद आईजीएससी शिमला से बीएसई नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। बबिता ने हाल ही में मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बबिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनके पिता भरत सिंह वर्मा प्राइमरी स्कूल धरोगड़ा में सीएचटी पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता राधा गृहणी है।
धरोगड़ा स्कूल में कार्यरत शिक्षक नंदलाल भंडारी बताते हैं कि बबिता शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। उन्होंने बताया कि बबिता की उपलब्धि से धरोगड़ा स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। बबीता का चयन मध्यप्रदेश भोपाल के लिए हुआ है।