जंजैहली एसडीएम कार्यालय को लेकर जारी आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम कार्यालय को जंजैहली में रखने को लेकर संघर्ष अभी भी जारी है। जंजैहली में एसडीएम ऑफिस की मांग को लेकर सोमवार से चला क्रमिक अनशन आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। अनशन पर बैठे सिराज संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि उन्हें उनका हक चाहिए।
जंजैहली संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र रेड्डी का कहना है कि वे एक बड़ी रैली करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वार्ड वाइज बैठकें भी की जा रही है। इसके बाद शिमला में भी बड़ी रैली हो सकती है। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के कुछ लोग स्थानीय जनता को उकसा रहे हैं। हम क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं चाहते हैं। रेड्डी ने कहा कि सारा सिराज एक है और उसको बांटने के प्रयास न किए जाएं। हमारा किसी के साथ कोई विरोध नहीं है, हमें केवल अपना हक चाहते हैं