पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें पूरे हिमाचल में नमन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने उन्हें अनूठे तरीके से नमन किया. उन्होंने श्री नंदिकेश्वर धाम श्री चामुंडा मंदिर में लंगर का आयोजन किया.
इस दौरान दूर दूर से लोग यहां आए, वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी हाजिरी भरी. इस दौरान आरएस बाली ने स्व. राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और देश हित में किए गए उनके कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और देश में संचार क्रांति लाने का श्रेय भी उन्हें जाता है. बाली ने कहा कि स्व. राजीव गांधी द्वारा लिए फैसले ही थे, जिन्होंने देश की उन्नति की नींव रखी और देश को एक सूत्र में पिरोया.उन्होंने कहा कि देश में संचार क्रांति के मसीहा स्व.राजीव गांधी हैं.