प्रदेश में आज मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक में आज कर्मचारियों को नए वेतनमान देने एरियर देने के बारे में फैसला हो सकता है.
प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है. 15 अगस्त के मौके पर सीएम जयराम इसकी घोषणा की थी. इस संबंध में वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.
लेकिन कर्मचारियों और पेंशनरों में से दोनों को एक ही तरह का फार्मूला हो. इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही हैं. वहीं, इसके अलावा प्रदेश में मानसून सीजन में भारी नुकसान को लेकर भी चर्चा की जाएगी.