सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ 27 फरवरी से होने वाला है। इस दौरान सुरों के बादशाह हंसराज हंस भी इस महोत्सव में शिरकत करेंगे औऱ पंजाबी सिंगर मिस पूजा भी स्टेज़ से अपनी आवाज़ के जलवे बिखरेंगी। 28 फरवरी को मिस पूजा मुख्यातिथि प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर की आगुवाई में प्रस्तुतियां पेश करेंगी और समापन के दिन 2 मार्च को हंसराज हंस बतौर स्टार कलाकार शिरकत करेंगे।
वहीं, इस बार होली के महोत्सव की ऐतिहासिक जानकारी भी लेज़र शो के माध्यम से सुजानपुर के चौगान में थ्री-डी में दर्शाई जाएगी। हिमाचल में किसी भी मेले में लेजर शो का पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा पहाड़ी कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 फरवरी से करेंगे और समापन के दौरन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर उपस्थित रहेंगे।
इसी बीच बीजेपी के कई मंत्री और नेता महोत्सव में शिरकत करेंगे और इस बार पहली दफा सुजानपुर में प्रात: होली भी खेली जाएगी। महोत्सव के लिए अभी से मैदान सजना शुरू हो चुका है।