Follow Us:

मुख्य सचिव मारपीट: केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, पूछताछ संभव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव के कथित पिटाई मामले में पुलिस उनके आवास पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस दौरान वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। इसके अलावा वहां पर केजरीवाल के स्टाफ से पूछताछ करने वाली है।

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मुख्यमंत्री आवास पहुंची है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के बयान के बाद साफ हो चुका है कि सोमवार की रात सीएम आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ विधायकों ने मारपीट की थी। सिविल लाइन थाने में अंशु प्रकाश द्वारा शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पुलिस पहुंचने पर AAP नेता आशुतोष ने साजिश के तहत कार्रवाई का आरोप लगाया है। आशुतोष का कहना है कि दिल्ली सरकार को अव्यवस्थित करने के लिए साजिशन काम किया जा रहा है।