कुल्लू-मनाली में शुक्रवार से एचआरटीसी की 'इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस' शुरू हो गई। बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कुल्लू के शास्त्री नगर से रामशिला के बीच चलने वाली दो इलेक्ट्रिक टैक्सियों को हरी झंडी दी।
उद्घाटन के मौके पर बीजेपी सांसद ने कहा कि इलेक्ट्रिक टैक्सियां शहर के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होंगी। सामान्य किराये पर चलने वाली इस टैक्सियों की वजह से लोगों के लिए यातायात सुगम हो जाएगा। साथ ही पर्यावरण भी साफ-सुधरा और सुरक्षित रहेगा।
प्रदेश में चलने वाली ये इलेक्ट्रिक टैक्सियां छोटी दूरी के लिए बेहतर तो हैं ही, साथ में फ्यूल का भी खर्चा जीरो है। इन्हें एक बार चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। एचआरटीसी द्वारा दी जा रही इन टेक्सी सेवाओं का लाभ क्लॉथ, कन्याल, जगतसुख ओर माता हडिम्बा परिसर तथा वशिष्ठ को मिलेगा।