हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. बूस्टर डोज लगाए जाने से लोगों का बीमारी से बचाव हो रहा है. प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा अब 721 रह गया है. अस्पतालों में 35 मरीज उपचाराधीन हैं. 15 दिन पहले यह आंकड़ा 95 था.
जिला कांगड़ा और शिमला को छोड़कर अन्य जिलों में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे हैं. मामले में गिरावट आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
जिला कांगड़ा में वर्तमान में 188, शिमला 100, मंडी 99, हमीरपुर 64, सोलन 50, बिलासपुर, कुल्लू और सिरमौर 46- 46, किन्नौर 31, ऊना 27, चंबा 13 और लाहौल स्पीति में 11 सक्रिय मामले हैं. शुक्रवार को 3724 मरीजों के सैंपल लिए गए और 87 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने कहा कि बीते एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है. एहतियात के तौर पर लोगों को सतर्क रहना होगा.