शिमला के कमला नेहरू अस्पताल (KNH) में खल रही कमियों को लेकर टुटू विकास समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से समस्याओं को जल्द से दूर करने की गुहार लगाई है।
समिति का कहना है कि KNH में सुविधा के नाम पर कोई ऐसी चीज नहीं है जिससे की मरीजों को कुछ फायदा मिल रहा हो। आए दिन मरीजों को सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में प्रदेशभर से महिलाएं अपना इलाज करवाने आती हैं। उन्हें दर-दर की ठोकरे खाने में मजबूर होना पड़ रहा है। विकास समिति टुटू के अध्यक्ष नागेंद्र सहित अन्य सदस्य ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निदान करने को लेकर मांग की है।
वहीं, हाईकोर्ट से मरीना तक साधारण मार्ग घोषित करने पर भी की मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा समिति ने स्वास्थ्य मंत्री, स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी जनसमस्याओं से अवगत करवाया।