हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे हैं. सोमवार को कोरोना जांच के लिए 2693 सैंपल लिए गए, जिसमें से 41 मामले पाजिटिव आए हैं, जबकि 147 स्वस्थ हुए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 548 रह गए हैं.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल शर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग किया जाए. इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार साफ करें. यदि बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना सैंपल दें. इसके अलावा जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं लगाई है, वे भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं.