Follow Us:

Breaking: ताइवान में 24 घंटों में भूकंप का दूसरा झटका, सुनामी का अलर्ट जारी

डेस्क |

ताइवान में 24 घंटों के अन्दर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गये है. दक्षिण पूर्वी ताइवान में पहले तो  शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

उसके बाद आज फिर यानी रविवार दोपहर को भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई जा रही है जो कि शनिवार को आए भूकंप से भी अधिक है.

भूकंप की वजह से 300 किलोमीटर के तटीय इलाके में सूनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. भूकंप की वजह से दक्षिणी के ओशुंग शहर में मेट्रो को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

ताइवान के  रेलवे प्रशासन ने बताया गया कि हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.