Follow Us:

देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में बह गया युवक,आंखें ताकती रहीं कौन आता है बचाने…

डेस्क | Updated :

जब देखते ही देखते युवक नदी में उतर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. मामला थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली पुंग खड का है थाना प्रभारी सतपाल शर्मा से मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे दूरभाष पर सूचना मिली की सुजानपुर की दाड़ला. भलेठ पंचायत सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग पर बनाए गए विशाल पुल के नीचे बहने वाली ब्यास नदी में एक युवक पुल से नीचे उतरा और देखते ही देखते पानी में उतरने लग पड़ा.

निकटवर्ती लोगों ने जब उस युवक को ऐसा करते हुए देखा तो उसे आवाजें लगाकर पानी में ना जाने को कहा और यह भी कहा कि आगे नदी गहरी है और पानी का बेग भी बहुत तेज है. लेकिन युवक ने उनकी नहीं मानी और पानी में आगे बढ़ता गया. इसी बीच यह युवक अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया ओर बहता चला गया. युवक के पानी में बहने की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने थाना सुजानपुर में दी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक बाइक पर सवार था क्योंकि जब युवक पानी में उतरा तो उसने नदी के किनारे अपना हेलमेट रखा जो पुलिस ने मौके पर बरामद कर लिया है. लेकिन पुलिस को अभी तक उस युवक की बाइक या अन्य दो पहिया वाहन बरामद नहीं हुआ है और सबसे बड़ी बात यह युवक कौन है कहां का रहने वाला है कहां से आया था इस बात को लेकर भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने ही बताया है कि जो युवक पानी में उतरा उसकी आयु लगभग 30 से 35 वर्ष दिखाई पड़ रही थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए हैं युवक पानी में बहा है संबंधित विषय पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक कौन था कहां का रहने वाला था कहां से आया था और किसी थाने में किसी युवक की गुमशुदगी संबंधी शिकायत दर्ज तो नहीं है इसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने इलाके की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी उनके पास है या मिलती है तो वह थाना सुजानपुर में इस बात को लेकर सूचित कर सकते हैं. कहीं अगर कोई दो पहिया वाहन खड़ा मिलता है तो इसकी सूचना भी थाना में दे सकते हैं.