हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट बैठकों का दौर जारी है. कैबिनेट में कई निर्णय लिए जा रहे हैं. आज भी मंत्रिमंडल की बैठक रखी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
वहीं, 1600 सिलाई अध्यापिकाओं की नियमितीकरण की मांग को देखते हुए सरकार उन्हें दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने पर विचार कर सकती है. कैबिनेट में दंत चिकित्सकों के 110 पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हाल ही में की गई घोषणाओं सहित अन्य निर्णय लिए जा सकते हैं. आचार सहिंता लागू होने से पहले सरकार अभी एक ओर कैबिनेट की बैठक रख सकती है.