Follow Us:

कॉलेज में खूनखराबे पर उतरे छात्र संगठन, पुलिस के पहरे में चल रही कक्षाएं

समाचार फर्स्ट |

हमीरपुर के डिग्री कॉलेज में छात्र संगठनों में हुई खूनी झड़प के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्र संगठनों की इस तरह के उग्र रवैये को देखते हुए कॉलेज में कर्फ्यू लगा हुआ है।

बता दें कि हमीरपुर कॉलेज में छात्र संगठनों में बीते शनिवार को हुई एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हुई थी। उसी को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर कॉलेज पुलिस छावनी में तबदील हो गया है। पुलिस के जवान कॉलेज कैंपस के चारों तरफ घूमते नजर आए।
 
वहीं, इतने कड़े पहरे के बाद भी मंगलवार को छात्र संगठनों में फिर से तनावपूर्ण माहौल देखा गया पर पुलिस चौकसी की वजह से शरारती तत्वों को कैंपस से खदेड़ दिया गया। अन्य छात्रों ने कड़े पहरे में कक्षाएं लगाईं। छात्रों का कहना है कि अगर ऐसी चौकसी कॉलेज के गेट पर पुलिस प्रशासन करे तो कोई भी बाहरी शरारती तत्व कॉलेज के माहौल को खराब नहीं कर सकता।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरदेव सिंह जम्वाल का कहना है कि छात्र संगठनों में बीते दिनों लड़ाई-झगड़ा हुआ था। जिस वजह से पुलिस बल बुलाया गया है, जिससे की कॉलेज परिसर में माहौल तनावपूर्ण न हो सके।