प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति ने सफेद चादर ओढ़ ली है. जहां बारालाचा, कुंजुम पास सहित तमाम ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है, वहीं लाहुल घाटी के निचले क्षेत्रों में 3 से 5 इंच तक बर्फबारी हुई है. मयाड़ घाटी, पटट्न घाटी में ताजा हिमपात हुआ है. अटल टनल के नार्थ और साउथ पोर्टल में भी ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी ने चुनाव में चुनाव आयोग की चुनौती बढ़ा दी है. बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.
जिला प्रशासन ने एहतियातन लोसर व कुंजुम पास और शिंकुला पास के दारचा-शिंकुला मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आगामी आदेशों तक बंद कर दी है. उपायुक्त लाहुल-स्पीति एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुमित खिमटा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एनएच-505 ग्रांफू-काजा हाई-वे और शिंकुला टॉप दारचा-शिंकुला रोड ग्रांफू से लोसर दारचा से शिंकुला सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगी.
बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया है. उपायुक्त खिमटा ने खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है. सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी इसी तरह सलाह दें.