Follow Us:

सुषमा से मिले अनुराग, उठाया विदेश में फंसे हिमाचलियों का मुद्दा

समाचार फर्स्ट |

सांसद अनुराग ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर विदेशों में फंसे हिमाचलियों के मुद्दों को उठाया। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की भी गुहार लगाई। वहीं विदेश मंत्री ने इस संदर्भ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के बाद अनुराग ने कहा कि वह हमेशा ही देश-विदेश में रहने वाले सभी हिमाचलियों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। ऊना के ही स्व. जसवीर सिंह जो दुबई कार्यरत थे, उन्हें बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया था। स्व. जसबीर के परिवार वालों की उनके शव वापसी के अलावा और कुछ मांगें हैं, जिनके बारे में सुषमा स्वराज को बता दिया है। विदेश मंत्री ने जल्द से जल्द इन मुद्दों को सुलझाने का भरोसा दिलाया है।

ठाकुर ने कहा कि ऊना के रहने वाले स्वर्गीय जोगिंद्र कुमार की दुबई में नौकरी के दौरान आकस्मिक निधन के बाद कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि उनकी मां कमला देवी को मिलनी थी। किन्हीं कारणों से ये सहायता राशि कमला देवी को नहीं मिल पा रही थी, जिसके बारे में उन्होंने विदेश मंत्री को अवगत करवा दिया है।