14 नवंबर से 22 नवंबर तक चाइल्डलाइन हेल्प संस्थान के द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत उपायुक्त व एडीएम हमीरपुर ने हस्ताक्षर करके की इस अवसर पर चाइल्डलाइन हमीरपुर की तरफ से उपायुक्त व एडीएम हमीरपुर को हेल्पलाइन बैंड भी पहनाए गए.
हस्ताक्षर अभियान चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन हेल्प संस्थान के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह जिला मुख्यालय हमीरपुर में मनाया जा रहा है . उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना है.
उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा जिला में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के अलावा बाल शोषण की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि आज बाल दिवस के उपलक्ष पर हमीरपुर में हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ दोस्ती सप्ताह की भी शुरुआत की गई है.