Follow Us:

‘महिला दिवस’ पर देश की सबसे युवा प्रधान ‘जबना’ को प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित

समाचार फर्स्ट |

देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होगी। मंडी की बेटी जबना को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उसको यह पुरस्कार उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण और समाज के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीटर हॉफ शिमला में आयोजित समारोह के दौरान देंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस अवसर पर जबना चौहान को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदेश सरकार की ओर से 21,000 की नकद राशि भी प्रदान करेंगे। अपनी पंचायत में शराबबंदी कर एक नई पहल की है।

जिसके लिए पूर्व की प्रदेश सरकार, पंजाब सरकार तथा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उन्हें सम्मानित कर चुके हैं जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जबना चौहान को इन कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के मंच से शाबाशी दे चुके हैं। इसके अलावा गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में हुए महिला सरपंचों के सम्मेलन के दौरान जबना चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।