जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक में जेबीटी प्रशिक्षुओx ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जेबीटी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहित ठाकुर व राज्य महासचिव जगदीश की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया. प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का कहना है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की TET अधिसूचना को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. लिहाजा यह प्रदर्शन भी इस अधिसूचना के खिलाफ किया गया है.गौरतलब है कि JBT टेट भर्ती में B.ED डिग्री धारकों को भी एंट्री दी गई है, इसका JBT प्रशिक्षु विरोध कर रहे हैं.जेबीटी व डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ कक्षाओ का वहिष्कार कर रहे हैं.
प्रशिक्षुओं का कहना है कि B.ED डिग्री धारकों की एंट्री से JBT डिग्री धारकों की दिक्कतें बढ़ी है.ऐसे में JBT व DLD प्रशिक्षित बेरोजगार संघ में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.इस नोटिफिकेशन के खिलाफ JBT प्रशिक्षु और JBT व DLD संघ न्यायालय में जाने को तैयार हैं. इस दौरान JBT और DLD प्रशिक्षु ने मांग की है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा.उनका कक्षाओं के वहिष्कार का क्रम इसी तरह जारी रहेगा.धरने प्रदर्शन में दो तीन कॉलेजों के बीएड व डीएलडी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।